Up next

Deewaar Full Hindi Movie (4K) | Shashi Kapoor & Amitabh Bachchan | Nirupa Roy | Bollywood Movies

0 Views· 11/18/24
UltraMW
UltraMW
198 Subscribers
198
In

Released in 1975, Deewar is an action-crime drama written by Salim Khan and Javed Akhtar, directed by Yash Chopra. The film features Amitabh Bachchan, Shashi Kapoor, Neetu Singh, Parveen Babi, Nirupa Roy, and Madan Puri. Its story is rumored to be inspired by the life of underworld don Haji Mastan, with Amitabh’s character loosely based on him.

The plot follows two brothers, Vijay (Amitabh Bachchan) and Ravi (Shashi Kapoor), who grow up facing hardships and eventually take different paths—one choosing crime, the other law enforcement. Their father, Anand Verma (Satyen Kappu), once betrayed by factory owners, is forced to flee, leaving his wife Sumitra (Nirupa Roy) to raise their sons alone. Vijay gives up school to support his family, while Ravi becomes a police officer.

Vijay believes only money brings respect and turns to gold smuggling, while Ravi firmly upholds the law. Their conflicting ideals lead to a powerful confrontation between the two brothers, forcing Ravi to choose between his duty and family.

Deewar/ Diwaar/ Deewaar remains a gripping tale of love, betrayal, and moral dilemmas.

साल 1975 को रिलीज हुई फिल्म 'दीवार' एक्शन क्राइम ड्रामा फिल्म है, जिसके लेखक सलीम खान और जावेद अख्तर है और यश चोपड़ा ने इसे डायरेक्ट किया है। फिल्म में राहुल देव बर्मन और साहिर लुधियानवी ने संगीत दिया है। इस फिल्म में शशि कपूर, अमिताभ बच्चन, नीतू सिंह, परवीन बाबी, निरूपा रॉय, इफ़्तेख़ार, मदन पुरी और सत्येन कप्पू जैसे कलाकार शामिल हैं। ऐसा कहा जाता है कि इस फिल्म की कहानी अंडरवर्ल्ड डॉन हाजी मस्तान के ऊपर आधारित है और अमिताभ ने इसी किरदार को निभाया है।

फिल्म की कहानी दो भाइयों की होती है जो बचपन में अपने परिवार के साथ मुसीबतों का सामना करते है और अपनी ज़िन्दगी के अलग-अलग रास्ते चुनते हैं। जिसके कारण दोनों भाइयों के बीच एक दीवार कड़ी हो जाती है।

आनंद वर्मा (सत्येन कप्पू) मज़दूर संघ के नेता हैं और मज़दूरों के हक़ के लिए फैक्टरी मालिकों से लड़ाई करते है। फैक्ट्री मालिक उसके परिवार की जान की धमकी देते है जिससे डरकर आनंद उनकी बात मान लेता है। मज़दूर इससे गुस्सा होकर आनंद पर जानलेवा हमला कर देते है। आनंद घर छोड़कर भाग जाता है और मजदूरों से परेशान होकर आनंद की पत्नी सुमित्रा (निरूपा रॉय) अपने बच्चों, विजय (अमिताभ बच्चन) और रवि (शशि कपूर) के साथ मुंबई चली आती है। इससे पहले मजदूर विजय के हाथ पर "मेरा बाप चोर है" लिख देते है। अपने बच्चों को पालने के लिए सुमित्रा मजदूरी करती है। विजय भी पढ़ाई छोड़कर मजदूरी करने लगता है ताकि उसका भाई रवि पढ़ सके।

बड़े होकर विजय एक फैक्ट्री में मजदूर बन जाता है और रवि एक पुलिस ऑफिसर। विजय को लगता है कि दुनिया उसी की सुनती है जिसके पास पैसा है और सच्चाई के रास्ते पर चलने से सिर्फ़ कामयाबी मिलती है। रवि को सच्चाई और क़ानून में पूरा विश्वास है, लेकिन उसे क़ानून और भाई में से किसी एक को चुनना है। पैसे कमाने की चाह में विजय सोना तस्करी करने लगता है और फिर शुरू होती है दोनों भाइयों में तकरार की कहानी।

Movie:– Deewaar 1975 (दीवार)
Director: - Yash Chopra(यश चोपड़ा)
Music :- R. D. Burman (आर.डी. बर्मन)
Cast:- Shashi Kapoor (शशि कपूर), Amitabh Bachchan (अमिताभ बच्चन), Nirupa Roy (निरूपा रॉय), Neetu Singh (नीतू सिंग), Parveen Babi (परवीन बॉबी), Iftekhar (इफ़्तेख़ार), Madan Puri (मदन पुरी), Satyen Kappu (सत्येन कप्पू)
Genre: - Action एक्शन, Drama ड्रामा, Romance रोमांस
Language: - Hindi

#amitabhbachchan #shashikapoor #nirupamaroy #neetusingh
#bollywood #latesthindimovies #latesthindimovies

Show more

 0 Comments sort   Sort By


Facebook Comments

Up next