#balaji_achha_lage_se

Deepti Singh
25,628 Views · 5 months ago

▶Subscribe: @rockingdeep5744
बालाजी अच्छा लागे से | Balaji Achha Lage Se | Deepti Singh | Popular Balaji Bhajan | Discern Music
हनुमान जयंती
हनुमान जन्मोत्सव
हनुमान जयंती२०२४

Credits------------------------------------------------------------------------------------------
Mab Tech Work Motion Pictures Pvt. Ltd. Presents
Singer :- Deepti Singh
Lyrics :- Naresh Narsi
Music ReCreate :- Discern Music
Video by :- Anwar Beg

Original-----------------------------------------------------------------------------------------
Singer :- Kanhaiya Mittal
Lyrics :- Naresh Narsi
Music :- Sonotek Studio
Design By : Payal Bhatiya
Label:- Sonotek Bhakti
Copyrights :- Sonotek Cassettes

#newbalajibhajan #kanhaiya_mittal_new_bhajan
#balajibhajan_kanhaiya_mittal #rockingdeep
#balaji_achha_lage_se #achha_lage_se_bhajan #lbalajiAchalage
#kanhaiyamittal #bajrangbali #jaishreeram
#rockingdeep5744
#bhajan
#new

LYRICS:-
सिया राम जी के ,चरणों के दास बाला जी,
भक्तों के रहते सदा पास बाला जी,
श्री राम जी के दूत बड़े खास बाला जी,
तेरे दम से चले मेरी सांस बाला जी ||

तेरा सालासर दरबार, तने पूजे यो संसार,
तेरी गूंजे जय जयकार, मने आच्छा लागे सै,
माता अंजनी के लाल, तेरी कोई ना मिसाल,
बाबा चोला लाल लाल, मन्ने अच्छा लागे सै,
तेरे तन में है राम, तेरे मन में है राम,
तन्ने कहना राम-राम, मने अच्छा लागे सै ||


मैं तो हो गयी थी बड़ी मजबूर बालाजी,
चरणों से हो गयी थी दूर बालाजी,
तेरे नाम का यो चढ़ गया सरूर बालाजी,
तेरी भक्ति से होयी मशहूर बालाजी,
तन्ने भरदी मेरी गोज, तेरी कृपा से मौज,
तेरे दर पे आना रोज, मने अच्छा लागे सै,
तेरे तन में है राम, तेरे मन में है राम,
तन्ने कहना राम-राम, मने अच्छा लागे सै ||

इतना तो मेरा ना था ब्योत बाला जी
अपना ने मारी मेरे चोट बाला जी
चूरमे के लायी मन्ने भोग बाला जी
घर में जलायी तेरी ज्योत बाला जी-२
मेरा चल्या कारोबार जब से आयी तेरे द्वार
होया सुखी परिवार मन्ने अच्छा लागे से !!

तेरे ऊंचे ऊंचे देखूं जो निशान बाला जी,
दिल में जगे सै अरमान बाला जी,
तन्ने जग में करी है ऊंची शान बाला जी,
देख दुनिया बड़ी है परेशान बाला जी,
नरसी धरता तेरा ध्यान, अटकी तेरे में ही जान,
करती दीप्ति यूँ गुणगान, सबने अच्छा लागे से,
तेरे तन में है राम, तेरे मन में है राम,
तन्ने कहना राम-राम, मने अच्छा लागे सै ||
तेरा सालसर दरबार तन्ने पूजे यो संसार ……🙏